[11:47 PM, 11/30/2024] Aarju Amari: SBI CONTRA FUND में इन्वेस्ट करके पाए 30% तक की वार्षिक रिटर्न । SBI mutual fund, एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) और भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित एक प्रमुख फंड हाउस है। SBI asset management company(AMC) देशभर के लाखों निवेशकों को इक्विटी, डेट और हाइब्रिड जैसे प्रमुख वर्गों में fund उपलब्ध करवाने में लगी है।
SBI mutual fund योजनाओं में निवेश करने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) है। SIP के जरिए आप SBI म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। जिन निवेशकों के पास निवेश करने के लिए कम राशि है उनको भी SIP लम्बे समय के लिए निवेश करते रहने पर लाभ कमाने का अवसर देती है।
SBI कॉन्ट्रा फंड का पिछला प्रदर्शन
SBI कॉन्ट्रा के तहत यूनिट्स का अलॉटमेंट 5 जुलाई 1999 को हुआ था. यानी यह फंड अपने 25 साल पूरे कर चुका है. इन 25 सालों में इस फंड ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है. शुरुआत से अब तक इस फंड का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) 20.1% रहा है. इस रिटर्न की बदौलत ही यह फंड 1 लाख रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये और ऐसे ऐसे अन्य कारनामे किए है
SBI के कॉन्ट्रा फंड ने पांच साल में 36.54 % प्रतिशत yearly sip return दिया है. इसका एयूएम 30,520 crore रुपए है, जबकि इसका एनएवी 401crore रुपए है. फंड में 20,000 रुपए का एसआईपी पांच साल में 29.13 लाख रुपए में बदल गया है. इसके portfolio में मुख्य स्टॉक nifty bank , HDFC Bank , SBI bank और गेल (इंडिया) है ।
इसने पांच साल में 33.25 प्रतिशत वार्षिक एसआईपी रिटर्न दिया है. इसका एयूएम 18,399 करोड़ रुपए है, जबकि इसका एनएवी 259.8 रुपए है. फंड में 20,000 रुपए का एसआईपी पांच साल की अवधि में 27.07 लाख रुपए दे चुका है. इसके पोर्टफोलियो में मुख्य स्टॉक टोरेंट पावर, शेफ़लर इंडिया, थर्मैक्स लिमिटेड और सुंदरम फाइनेंस limited है।
[11:48 PM, 11/30/2024] Aarju Amari: SBI CONTRA FUND के क्यों करे निवेश :—
- इस फंड में निवेश उन निवेशकों के लिए सही है जो लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ के मकसद से पैसे लगाना चाहते हैं और फंड की कॉन्ट्रैरियन निवेश रणनीति के जरिए अधिकतम रिटर्न हासिल करने का इरादा रखते है ।
- यह फंड उन निवेशकों के लिए है जो ज्यादा रिस्क लेने को तैयार हैं और बाजार की उथल-पुथल को सहन करने की क्षमता रखते हैं।
सोच समझकर बनाए निवेश की योजना
SBI Contra Fund ने अपनी कॉन्ट्रैरियन investment strategy के जरिये लंबे समय तक निवेशकों को असाधारण return दिए हैं। 25 साल में 1 लाख रुपये को 1 करोड़ रुपये में बदलने का इसका रिकॉर्ड इसे एक आकर्षक इनवेस्टमेंट ऑप्शन बना देता है। हालांकि, इस फंड का रिस्क लेवल very high है, इसलिए इसमें सिर्फ उन्हीं निवेशकों को पैसे लगाने पर विचार करना चाहिए, जो बाजार के उतार-चढ़ावों का सामना करने की आर्थिक क्षमता रखते हैं और जो आर्थिक रूप से नुकसान सहने की क्षमता रखते है ।
(Disclaimer : इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. किसी भी फंड में इंवेस्टमेंट अपने रिस्क पे करे इसमें वित्तीय जोखिम शामिल है। इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में किए गए निवेश पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)
★ आज मै आपको जानकारी देने जा रहा हूँ की स्टेट बैंक ओफ़ इंडिया द्वारा लोंच किया गया एक पशुपालन लोन के बारे मे, अगर आप भी एक पशुपालक है और आपके पास भी कई सारे पशु है तो आप भी इस लोन का फ़ाइदा ले सकते है और फिर बाद मे इस लोन को आसान किस्तों और कम ब्याजो पर वापस कर सकते है |
S.B.I. pashupalan loan योजना के सम्बंधित पूरी बिस्तार से जानकारी के लिए post(पोस्ट) को अंत तक पढ़ें ...
➪ TABLE OF CONTENTS
1. पशुपालन लोन एवं इसका उद्देश्य क्या हैं...?
2. एस.बी.आई पशुपालन लोन के लिए पात्रता क्या हैं ..?
3. एस.बी.आई पशुपालन लोन में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कौन-कौन से हैं...?
4. एस.बी.आई बैंक से पशुपालन लोन लेने का प्रोसेस क्या हैं, तथा आवेदन को अप्लाय कैसे करें...?
पशुपालन लोन एवं इसका उद्देश्य क्या हैं...?
→ वे पशुपालक जो स्वेंम अपना व्यापार शुरू करना चाहते है,तो उसके लिए यह पशुपालन योजना बहुत खास है | राज्य के नागरिक सरकार द्वारा पशुपालन लोन योजना सुरू करके अपना व्यापार को बढ़ा सकते हैं | इस योजना के तहत आप बैंक से 2-3 लाख तक का लोन का फ़ाइदा उठा सकते हैं, इस लोन के लिए आवेदन करने वाले पशुपालक के पास पहले किसी भी बैंक से लोन राशि का बकाया नहीं रहना चाहिए, अतः तभी आप इस लोन को उठा पाएंगे | अन्यथा नहीं |
एस.बी.आई पशुपालन लोन के लिए पात्रता क्या हैं...?
→ एस बी आई बैंक की सहायता से अगर आप पशुपालन लोन लेना चाहते है तो आपको इस लोन का पात्रता जानना आवश्यक होगा | अतः इस लोन का पात्रता कुछ इस प्रकार हैं :-
➣ लोन आवेदकों को भारत का मूल निवासी होना आवश्यक हैं |
➣ लोन आवेदकों को एक या एक से अधिक पशु होना आवश्यक हैं |
➣ लोन आवेदकों का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना आवश्यक हैं |
➣ लोन आवेदकों के पास जमीन का दस्तावेज़ होना आवश्यक हैं |
➣ लोन प्राप्त करने से पहले लोन आवेदकों का नाम पर कोई लोन का बकाया राशि नहीं रहना चाहिए |
➣ लोन आवेदकों कों बैंक मे किसी भी प्रकार का डिफ़ाल्ट नहीं होना चाहिए |
एस.बी.आई पशुपालन लोन में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं...?
→ एस बी आई पशुपालन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कुछ इस प्रकार हैं :-
ⅰ. आधार कार्ड
ⅱ. पैन कार्ड
ⅲ. बैंक पसबुक
ⅳ. पहचान पत्र
ⅴ. मूल मिवास प्रमाण पत्र
ⅵ. जमीन से सम्बंधित दस्तावेज़
ⅶ. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
ⅷ. पासपोर्ट साइज़ फोटो
ⅸ. पशुओ की संख्या के संबंध मे सपथ पत्र
ⅹ. और आवेदकों का हस्ताक्षर
एस.बी.आई बैंक से पशुपालन लोन लेने का प्रोसेस क्या हैं, तथा आवेदन को अप्लाय कैसे करें...?
→ पशुपालन लोन की कोई ऑफिसियल वैबसाइट नही हैं।
यदि आप पशुपालन लोन लेना चाहते हैं, तो आपको बैंक की शाखा में जाकर आवेदन करना होगा, और आवेदन की सारी प्रक्रिया नीचे स्टेप-बाय-स्टेप दी गई हैं :-
ⅰ. सबसे पहले पशुपालकों को नजदीकी एस बी आई बैंक में जाना होगा।
ⅱ. फिर, बैंक में जाने के बाद पशुपालकों को ऋण विभाग के कर्मचारियों से पशुपालन लोन का फॉर्म लेना होगा।
ⅲ. फिर, फॉर्म को लेकर उसमें पूछे गए सम्पूर्ण जानकारियों को सावधानिक पूर्वक भरना होगा।
ⅳ. फिर, फॉर्म को भरने के बाद ( उपर में दी गई ) सभी आवश्यक दस्तावेजों ( का सिर्फ फोटो कॉपी ) को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
ⅴ. फिर, एक बार आवेदकों को आवेदन पत्र में भरी गई सभी जानकारियों और दस्तावेजों की जाँच करना उचित होगा । उसके बाद आवेदकों को फॉर्म को लेकर बैंक मैनेजर के पास जमा करना होगा । उसके बाद आवेदकों से हस्ताक्षर करवाया जाएगा । अब आपका आवेदन सम्पूर्ण तरीका से हो जाएगा ।